सड़क दुर्घटनाओं का ऑनलाइन डेटाबेस तैयार कराये जाने के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग में सभी विवेचकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण।

News Desk
2 Min Read

डी.आर.एम. रुद्रप्रयाग ने पुलिस लाइन सभागार में दिया e-DAR (Electronic Detailed Accident Report) App ई-डार यानि इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट सम्बन्धी प्रशिक्षण।जनपद क्षेत्रान्तर्गत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का विवरण ऑनलाइन भरे जाने हेतु जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की गोष्ठी में लिये गये निर्णय के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों पर आज पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल की उपस्थिति में डी.आर.एम. रुद्रप्रयाग श्री हर्ष पाण्डे ने जनपद के समस्त विवेचकों को ई-डार यानि इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित विवेचकों को, सरकार की ओर से बनाये गये इस पोर्टल में सड़क दुर्घटनाएं होने पर उनका डेटाबेस फीड करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा विवेचकों के मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर, एक्सीडेन्ट के उपरान्त भरे जाने वाले विवरण का डेमो देकर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि इस एप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाएं होने के कारणों का गहनता से पता लगाया जा सकता है,

जैसे सड़क हादसे का कारण क्या था, मौसम कैसा था, सड़क कैसी थी, चालक ने शराब पी थी या नहीं आदि का डाटा फीड किया जायेगा ताकि इन कारणों का अध्ययन करते हुए भविष्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने उपस्थित सभी विवेचकों को बताया गया कि निकट भविष्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सार्थक प्रयास किये जायें तथा उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का विवरण अनिवार्य रूप से ई-डार पोर्टल में फीड किया जाये। विवरण को फीड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल डी.आर.एम. श्री हर्ष पाण्डे से आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाये।

Share This Article
Leave a comment