
संवाद सूत्र, नैनबाग। Tehri Car Accident: बीती रात्रि को नैनबाग-थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर थत्यूड़ के समीप अचानक कार नियंत्रण होकर खाई में जा गिरी। कार में दो सगे भाई सवार थे। जिसमे एक की सीएचसी थत्यूड़ में उपाचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई घायल हो गया है।बीती शुक्रवार देर रात को एक शादी समारोह से शामिल होने के बाद वापस घर लौटते समय थत्यूड़ बिजली घर के आगे अल्टो कार अनियंत्रित होने लगभग 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वाहन में चालक गंभीर सिंह (53) व महावीर सिंह (48) वर्ष पुत्र सबल सिंह निवासी ग्राम नौधर, धनोल्टी, टिहरी गढ़वाल सवार थे।उपचार के दौरान एक भाई की मौतघटना की सूचना मिलने पर थत्यूड़ थाना पुलिस व स्थानीय जनता मौके पर पंहुचे और दोनों घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़ उपचार के लिए ले गए। जहा महावीर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।