Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आएगी। बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों पर हिमपात हुआ है। मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है।

ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलकल से वर्षा-बर्फबारी के आसार, पहाड़ों में लुढ़क सकता है संवाददाता, देहरादून।
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर चटख धूप खिली रही और पारे में इजाफा हुआ। वहीं, पहाड़ों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। जिसके चलते बदरीनाथ समेत आसपास की चोटियों पर देर शाम हल्का हिमपात हुआ।सोमवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, कल से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
रविवार को दून में सुबह से ही धूप खिली रही। मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में भी खासी वृद्धि दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान फिर 27 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। दिन में मौसम में गर्माहट भी महसूस की गई। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है।उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराते रहे। देर शाम बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों पर हिमपात की सूचना है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने की उम्मीद है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी के आसार हैं। बुधवार को कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, 27 और 28 फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा के दौर चल सकते हैं। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं।
रविवार को दून में सुबह से ही धूप खिली रही। मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में भी खासी वृद्धि दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान फिर 27 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। दिन में मौसम में गर्माहट भी महसूस की गई। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है।उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराते रहे। देर शाम बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों पर हिमपात की सूचना है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने की उम्मीद है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी के आसार हैं। बुधवार को कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, 27 और 28 फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा के दौर चल सकते हैं। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं।
लगते रहे बारिश व बर्फबारी के कयासकोहरे के आगोश में देर शाम मौसम एक समान बना रहा । वर्षा नहीं हुई, अलबत्ता बारिश व बर्फबारी के कयास लगते रहे। ठंड में वृद्धि के कारण दिन में ही हीटर व आग का सहारा लेने के लिए लोग मजबूर हुए तो विभिन्न शहरों से पहुंचे सैलानी टोपी मफलर के साथ गर्म ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए। शाम के समय ठंड में अधिक बढ़ोतरी हो गई। जिस कारण लोग बर्फबारी के कयास भी लगाने लगे हैं।
बहरहाल मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी की कोई संभावना नहीं जताई गई है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आद्रता अधिकतम 90 व न्यूनतम 60 प्रतिशत रही।