Weather Update उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज और कल भारी वर्षा-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में मध्यम से तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

- प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम बदला
- मैदानी इलाकों में चलीं तेज हवाएं
देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो गया है। जिसके बाद पूरे राज्य में मौसम ने करवट ली है। पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदलने लगा है। चोटियों पर हिमपात हो रहा है और निचले इलाकों में तेज हवाओं संग हल्की बारिश हो रही है।
केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी
केदारनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हुई है। कोटद्वार में बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है। मुख्यालय टिहरी में घने बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है। उत्तरकाशी समेत सभी तहसील क्षेत्रों में बादल छाए हैं। हल्द्वानी में तेज हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हुए हैं।
समूचे उत्तराखंड में भारी वर्षा-बर्फबारी की चेतावनी
- मौसम विभाग ने आज और कल दून समेत समूचे उत्तराखंड में भारी वर्षा-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
- आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में मध्यम से तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
- वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हल्की से मध्यम वर्षा-बर्फबारी की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून व उत्तरकाशी के ज्यादातर क्षेत्रों, टिहरी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल व अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं। 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी व निचले इलाकों में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी वर्षा-बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट है। देहरादून, उत्तरकाशी व टिहरी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि की आशंका है।
फरवरी माह के अंत में भी सर्दी से ठिठुर रहे लोग
नई टिहरी। बुधवार तड़के बारिश होने के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। जिस कारण नई टिहरी वासियों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। अब जबकि मार्च माह शुरू होने वाला है, नगरवासियों को अभी भी सर्दी से ठिठुरना पड़ रहा है। पिछले करीब पांच दिनों से मौसम के बदल मिजाज से लोग सर्दी से जूझ रहे हैं। बीती मंगलवार को आसमान में घने बादल छाए रहे और बुधवार तड़के बारिश शुरू हुई।
दोपहर को हालांकि वर्षा तो रुक गई थी, लेकिन आसमान में घने बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवाएं चलती रहीं। जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। फरवरी माह में अब जबकि गर्मी शुरू हो जाती है, वहीं नई टिहरी में लोगों को अभी तक गरम कपड़े पहनने पड़ रहे हैं।