Agra Suicide: ‘प्लीज मर्दों की सोचो, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं…’, पत्नी से तंग TCS के मैनेजर मानव शर्मा के आखि‍री शब्‍द

News Desk
2 Min Read

आगरा। पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक ने मारने से पहले 6.57 मिनट का वीडियो बनाया। वीडियो में युवक के गले में फंदा लगा हुआ है, साथ ही आंखों में आंसू थे। वीडियो की शुरुआत में युवक ने, द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन का जिक्र किया। सिस्टम से अपील करते हुए कहा प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं। वीडियो का हर क्षण भावुक करने वाला है।

सदर बाजार क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा (Manav Sharma) ने सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की। इससे पहले एक वीडियो बनाया। वीडियो में युवक के गले में फंदा लगा हुआ है। एक छोर फंसे में बंधा है। युवक ने रोते हुए कहा, द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन… (कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है) नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको।

मुझे जाने से द‍िक्‍कत नहीं है… प्‍लीज मर्दों के बारे में बात करो

इसके बाद युवक भावुक हो जाता है फिर कहता है मैं अपना बता देता हूं… सबका सेम है। इसके बाद पत्नी के चरित्र पर युवक टिप्पणी करता है। वीडियो में युवक आगे कहता है कि मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं।

इसके बाद युवक की आंखें भर आती हैं। वह आगे कहता है… पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मैं कल्पना कर रहा हूं कैसे मरते हैं। मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की, इसके बाद वह कटी हुई कलाई दिखाता है।

‘मेरे मां-बाप को ब‍िल्‍कुल टच मत कराना’

वीडियो के अंत में भावुक होकर युवक कहता है कि चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर… तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है।

Share This Article
Leave a comment