श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के अर्थशास्त्र विभाग में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन

राज्य शिक्षा

ऋषिकेश श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के अर्थशास्त्र विभाग एपेक्स संस्थान एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी के संयुक्त तत्वाधान में कौशलगंज बिलासपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो एन के जोशी विशिष्ट अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट प्रो इंदिरा प्रियदर्शी कॉलेज की प्राचार्य आभा शर्मा एपेक्स संस्थान के चेयरमैन आर पी सिंह एमडी मनदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि प्रो एन के जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी और शिक्षा में अंतःविषय अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शोध और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए आई का उपयोग सभी क्षेत्रों में हो रहा है यह तकनीक कई शिक्षण कार्यक्रमों के विकास और सेटअप में मदद करती है। इसका उपयोग गेम और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम विकसित करने के लिए भी किया जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से, पूरी शिक्षा प्रणाली और शिक्षण की तकनीकों को फिर से डिजाइन और सुधारना संभव है। एआई का उपयोग दैनिक जीवन में प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण, चेहरे की पहचान और स्वचालित ग्राहक सेवा प्रदान करने जैसे कार्यों के लिए किया जा रहा है। यह सुनिश्चित करना कि AI पूरी तरह से मानवीय लक्ष्यों के अनुरूप है,

आश्चर्यजनक रूप से कठिन है और इसके लिए सावधानीपूर्वक प्रोग्रामिंग की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट प्रो इंदिरा प्रियदर्शी कॉलेज की प्राचार्य आभा शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया अंतरराष्ट्रीय सेमिनार मैं तीन पालियों में एक साथ चार सत्र चले जिसमें कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी,मैकेनिकल इंजीनियरिंग,फार्मेसी और हेल्थकेयर, ऑनलाइन शिक्षण में शिक्षार्थी-प्रशिक्षक अंतःक्रिया पर AI का प्रभाव, प्रबंधन बिग डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टिकाऊ भविष्य के लिए जल संसाधन और पर्यावरण प्रबंध विषयों की सब थीम पर शिक्षाविदों, शोध विद्वानों, उद्योग से जुड़े लोगों, पेशेवर निकायों के सदस्यों और छात्रों को सम्मेलन की थीम से संबंधित विषयों पर प्रथम दिन 90 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर रुद्रपुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान एपेक्स संस्थान के प्रबंधन के अध्यक्ष प्रो गुरमीत अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के कन्वीनर डॉक्टर धीरज गुणवान ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अशोक कुमार मैन्दोला एपेक्स संस्थान के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ आदर्श जोशी इंदिरा प्रियदर्शी कॉलेज के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्रीडॉ ऋतुराज पंत और विभिन्न संस्थाओं से आए 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया अंतरराष्ट्रीय सेमिनार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *