कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शिवालिक कैंपस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 मनाया गया

News Desk
1 Min Read

देहरादून, 28 फरवरी 2025 – कॉलेज ऑफ फार्मेसी (COP), शिवालिक कैंपस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर “कंप्यूटर एडेड ड्रग डिज़ाइन (CADD)” पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम “विक्सित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” थीम पर आधारित था।डॉ. सुप्रियो साहा ने “ड्रग डिस्कवरी में कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री की भूमिका” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें QSAR मॉडलिंग, मॉलिक्यूलर डॉकिंग, HTS और अन्य आधुनिक दवा डिजाइन तकनीकों पर चर्चा की गई। इसके बाद, AutoDock, BioDiscovery Studio, ChemSketch, PyMol जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करके छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यशाला ने छात्रों को औषधि अनुसंधान के लिए उन्नत कम्प्यूटेशनल टूल्स से परिचित कराया और उन्हें फार्मास्युटिकल साइंस में नवाचार के लिए प्रेरित किया।

Share This Article
Leave a comment