लोकजन एक्सप्रेस सहयोगी रुद्रप्रयाग
अगस्त्यमुनि में 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

उत्तराखंड। रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि में 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या परीक्षा में असफल होने के कारण डिप्रेशन में था छात्र अगस्त्यमुनि। किराये के मकान पर रहकर पढ़ाई कर रहे एक युवक ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। विकासखंड ऊखीमठ के स्यांसू कालीमठ निवासी वीरेंद्र सिंह रावत के पुत्र 18 वर्षीय नवनीत सिंह ने सौमवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता सुबह चला।मंगलवार को उसकी परीक्षा थी, लेकिन वह सुबह नहीं उठा तो अन्य लोगों ने उसको आवाज दी। खिड़की के रास्ते देखा तो वह मृत पाया गया। घटना की सूचना परिवार को दी गई। बाद में वे अपने बेटे को अपने साथ लेकर गये और पैतृक घाट पर अंत्येष्टि कर दी गई। पता चला कि एक परीक्षा में सफल नहीं हुआ, इस कारण डिप्रेशन में चल रहा था।
