
आज दिनांक 05.03.2025 को निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट देहरादून में आर्ट और क्राफ्ट पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला का शुभारम्भ 03.03.2025 को किया गया जिसमें स्कूल ऑफ़ एजूकेशन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट तथा स्कूल ऑफ़ ह्यूमिनिटीस के छात्र छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। संस्थान में आये क्राफ्ट और आर्ट विशेषज्ञ ज्योति जौहर ने छात्र- छात्राओं को क्राफ्ट और आर्ट से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां देकर ड्राइंग, पेंटिंग तथा विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट भी बनवाये। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉoडीoएसoराणा ने कहा कि इस प्रकार कि वर्कशॉप के आयोजन से छात्रों में कल्पना शक्ति एवं रचनात्मक क्षमता विकसित होती है।

इस अवसर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला एवं अन्य सदस्य विजय सीमा,अभिनव भंडारी, सीमा पाण्डे, नीलम रावत, नुपूर् भंडारी,दीपिका रावत, नवीन राणा, विनय रतूड़ी,वैशाली,धनवीर सैनी, कु.सीता सोनिया पंवार, विजेंद्र ,रानी, परमजीत, राजू धीमान आदि उपस्थित रहे।
