पीएम मोदी के रूप में उत्तराखण्ड ने देवदूत पायाः धामी

lokjanexpress.com
3 Min Read

सहयोगी संवाददाता उत्तरकशी

केंद्र सरकार के सहयोग का आभार जतायादेहरादून/हर्षिल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार सुबह जब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। हर कदम साथ रहे मुख्यमंत्री धामी ने यहां हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए जब अपना संबोधन समाप्त किया तो उन्होंने शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा कि पीएम मोदी के रूप में हमने देवदूत को पाया है। सभा को संबोधित करते हुए अत्यंत ही भावुक अंदाज में दिखे सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के कदम जब-जब इस उच्च हिमालयी क्षेत्र में पड़े हैं तब तब उनका आगमन राज्य के लिए कल्याणकारी और लाभदायक सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व और दिशा निर्देशन में भारत एक बार फिर विश्व गुरु और आत्मनिर्भर विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से भी अभिनंदन करता हूं।धामी ने कहा कि उनका असीम स्नेह तथा प्यार हमें मिलता रहा है उन्होंने कहा कि मौका चाहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हो या फिर राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का, उनके आगमन से उत्तराखंड को हमेशा एक नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि आपदाओं के समय भी हमें उनका भरपूर सहयोग मिलता रहा है।उन्होंने केदारनाथ आपदा से लेकर सिल्क्यारा सुरंग हादसे और अभी माणा में हुए हिमस्खलन की घटना को याद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा ही हर संभव हमारी मदद की है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने में हमारी मदद के लिए वही आज फिर हमारे बीच है। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।उन्होंने अपेक्षा जाहिर की है कि अभी हमें निकट भविष्य में मां नंदा देवी राजजात यात्रा और 2027 में कुंभ का आयोजन करना है हमें उम्मीद है कि उनके आशीर्वाद से हम इन सभी कामों को सफलतापूर्वक कर सकेंगे। अंत में उन्होंने एक कविता पढ़कर उन्हें पीएम मोदी के रूप में एक देवदूत मिलने की बात कही तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं।

Share This Article
Leave a comment