निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में हुआ करेंसी अवेयरनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन **

राज्य शिक्षा

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून

**निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में हुआ करेंसी अवेयरनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ** आज दिनांक 07.03.2025 को निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट देहरादून में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में करेंसी अवेयरनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पंजाब नेशनल बैंक के जिला बैंक प्रबंधक श्री संजय भाटिया तथा भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर जोन उत्तर प्रदेश के मैनेजर समृद्धि सिंह एवं असिस्टेंट मैनेजर निकिता राणा ने छात्र- छात्राओं को वर्तमान परिपेक्ष्य में करेंसी मैनेजमेंट, उसकी रणनीतियों, उनके प्रति जागरुकता, भारतीय रिजर्व बैंक में केरियर के अवसरों तथा अनुसंधान एवं अप्रेंटिसशिप के विषय में छात्रों को अवगत कराया तथा संस्थान के चेयरमैन डॉoआरoकेo तिवारी ने सभी विषय विशेषज्ञों का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका रावत द्वारा किया गया। जिसमें स्कूल ऑफ़ एजूकेशन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट तथा स्कूल ऑफ़ ह्यूमिनिटीस के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया तथा छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत भी किया गया एवं कार्यशाला में आये सभी प्रतिनिधियों का नीलम

रावत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉoडीoएसoराणा, संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला एवं अन्य सदस्य विजय सीमा,अभिनव पोखरियाल, सीमा पाण्डे, नुपूर् भंडारी, नवीन राणा, विनय रतूड़ी, वैशाली,धनवीर सैनी तथा सोनिया पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *