Accident Today रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली। शुक्रवार देर रात एक स्कूटी खाई में गिर गई जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और बचाव दल ने शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान अंकित टीटू और संदीप के रूप में हुई है।

- कुंडा दानकोट के पास एक स्कूटी खाई में गिरी
- डीडीआरएफ/एसडीआरएफ ने किया खाई से निकाले शव
रुद्रप्रयाग। Accident Today: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्कूटी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
तीनों स्कूटी सवार की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात 11:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुंडा दानकोट के पास एक स्कूटी (वाहन संख्या UK13B 2344) अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिर गयी है। स्कूटी में तीन व्यक्ति सवार थे। जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है।
डीडीआरएफ/एसडीआरएफ ने किया खाई से निकाले शव
सूचना पर डीडीआरएफ/एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची। तीनों व्यक्तियों के शव स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाकर 108 के माध्यम से पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।
मृतकों का विवरण
- अंकित पुत्र प्रताप लाल, उम्र- 27 वर्ष, निवासी- गुनियाल (पोखरी), जिला – रुद्रप्रयाग।
- टीटू पुत्र राकेश लाल, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- कुंडा दानकोट, जिला – रुद्रप्रयाग।
- संदीप, उम्र- 27 वर्ष, निवासी- बरसील, जिला – रुद्रप्रयाग।