Family Trip पर हरिद्वार पहुंचे मेजर रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता, तलाश कर रही पुलिस और आर्मी

राज्य

Army Major Missing हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आए आर्मी के एक मेजर रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। मेजर रोहिताश शुक्रवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हरिद्वार आए थे। पुलिस और आर्मी उनकी तलाश में जुटी है। हरकी पैड़ी क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मेजर की तलाश की जा रही है।

  1. पलवल हरियाणा से हरिद्वार आए थे आर्मी के मेजर
  2. कैमरों की मदद से तलाश कर रही पुलिस और आर्मी

हरिद्वार: Army Major Missing: हरियाणा के पलवल से अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे आर्मी के एक मेजर रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए।

हरिद्वार पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। साथ ही आर्मी की एक टीम भी हरिद्वार पहुंच गई है। फिलहाल, हरकी पैड़ी क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पत्नी और बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए आए थे हरिद्वार

पुलिस के मुताबिक, पलवल हरियाणा निवासी मेजर रोहिताश शुक्रवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। यहां अचानक मेजर रोहिताश लापता हो गए। पत्नी और बच्चों ने पहले अपने स्तर से मेजर की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिवार और आर्मी स्टाफ को सूचना दी गई।

कंट्रोल रूम में हरकी पैड़ी क्षेत्र के सीसीटीवी चेक कर रही पुलिस

शनिवार की सुबह परिवार के अन्य सदस्य और आर्मी की एक टीम हरिद्वार पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई। एक पुलिस टीम मेजर के परिवार और आर्मी स्टाफ को साथ लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हरकी पैड़ी क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।

पत्नी और बच्चों से अलग होकर दूसरी तरफ जाते आए नजर

हाथी पुल के पास लगे एक कैमरे में मेजर रोहिताश खुद ही पत्नी और बच्चों से अलग होकर दूसरी तरफ जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस अब उससे आगे किसी सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मेजर की तलाश की जा रही है।

भू माफिया ने दी जान से मारने की धमकी

श्यामपुर: सजनपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भू माफियाओं पर उनकी जान का खतरा बताते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मामले में दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाल ने बताया कि दो भू माफिया बाहर पीली गांव में कॉलोनी काट रहें हैं लेकिन उसमें ग्राम टंकी चक रोड भी अपने कब्जे में ले ली है। जिसकी शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल ने उस सरकारी चक रोड से कब्जा हटाने को कहा था।

बताया कि शुक्रवार को उसमें से एक ने उन्हें फोन करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। साथ ही धमकाते हुए कहा कि अगर दुबारा उस जमीन में आने का प्रयास किया तो वो उन्हें जमीन में गाड़ देंगे। उन्होंने पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *