निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ नुकड्ड नाटक एवं बोर्ड डेकोरेशन कार्यक्रम का आयोजन

राज्य शिक्षा

आज दिनांक 08 मार्च 2025 को निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट में बी.एड. के छात्र -छात्राओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धूलकोट देहरादून में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों तथा आस -पास रहने वाले लोगों ने दर्शकों की भूमिका निभाई और कार्यक्रम का आनंद लिया। नाटक की प्रमुख थीम महिलाओं के सशक्तिकरण एवं अधिकारों के प्रति जागरुकता पर आधारित थी। इस कार्यक्रम के द्वारा समाज में आज के परिपेक्ष्य में महिलाओं के संवेधानिक अधिकारों, उनके सशक्तिकरण, राजनैतिक तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एन. डी.जोशी जी ने भी नुकड्ड नाटक की सराहना की और विद्यालय के बच्चों से प्रश्न उत्तर भी किये। इस कार्य क्रम का आयोजन बी.एड.विभाग के पाठ्य सहगामी संयोजक अभिनव पोखरियाल के द्वारा किया गया तथा विभागाध्यक्ष डॉoडीoएसoराणा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी तथा स्कूल के प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अन्य सदस्य सीमा पाण्डेय, नीलम रावत तथा नुपूर भंडारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं दूसरी ओर संस्थान में स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट और स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज के छात्र-छात्राओं द्वारा बोर्ड डेकोरेशन का कार्यक्रम किया गया। जिसका संचालन विभागीय कोर्डिनेटर दीपिका रावत, विजय सीमा एवं वैशाली द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय ग़ैरोला तथा अन्य सदस्य नवीन राणा, विनय रतूड़ी,धनवीर सैनी तथा सोनिया पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *