International Yoga Festival 2025 ऋषिकेश में आज से शुरू हो रहा है सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव। 50 देशों के 900 से अधिक योग जिज्ञासु महोत्सव में शामिल होंगे। आध्यात्मिक ज्ञान सत्र पैनल में प्रसिद्ध योगाचार्य और स्वास्थ्य विशेषज्ञ जैक बुश राम कुमार कुट्टी गणेश राव आमिश शाह मीराबाई शामिल होंगे। ड्रमवादक शिवमणि प्रसिद्ध आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर गिल रान शामा रुना रिजवी शिवमानी एमसी योगी गुरनमित सिंह प्रस्तुतियां देंगे।

HighLightsपरमार्थ में आज से शुरू होगा योग महोत्सवजुटेंगे देश- विदेश के साधक
संवाददाता, ऋषिकेश।
International Yoga Festival 2025: परमार्थ निकेतन में आज से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू होगा। करीब 50 देशों के 900 से अधिक योग जिज्ञासु महोत्सव में शामिल होंगे।परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान सत्र पैनल में प्रसिद्ध योगाचार्य और स्वास्थ्य विशेषज्ञ जैक बुश, राम कुमार कुट्टी, गणेश राव, आमिश शाह, मीराबाई शामिल होंगे। संगीतमयी प्रस्तुतियों में प्रसिद्ध ड्रमवादक शिवमणि, प्रसिद्ध आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर, गिल रान शामा, रुना रिजवी शिवमानी, एमसी योगी, गुरनमित सिंह प्रस्तुतियां देंगे।
महोत्सव का शुभारंभ गंगा आरती से किया जाएगा। स्वामी चिदानंद ने कहा कि इस वर्ष हम एक वैश्विक परिवार के रूप में एकजुट हो रहे हैं। महाकुंभ के बाद परमार्थ निकेतन में योग का महाकुंभ हो रहा हैं। यहां न केवल योगियों और योगाचार्यो का संगम हो रहा है बल्कि योग की विभिन्न विधाओं का भी अद्भुत संगम हो रहा है।साध्वी भगवती सरस्वती ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि देवभूमि में जहां सैकड़ों वर्षों से संत, योगी और ऋषि योग करते आ रहे हैं, यहां पर आकर योग करना बहुत सौभाग्य का विषय है। परमार्थ निकेतन में सुबह साढ़े चार बजे से नौ बजे तक पूरे सप्ताह 150 से अधिक योग कक्षाएं चलेंगी।
तीर्थनगरी में बढ़ा वाहनों का दबाव, दिन भर बदलता रहा ट्रैफिक प्लानऋषिकेश: तीर्थनगरी में सप्ताहंत पर वाहनों का दबाव सड़कों पर बढ़ गया। पूरा दिन शहर में ट्रैफिक प्लान बदलता रहा। डायर्वट रूटों से वाहन भेजे गए। रविवार को भी वाहनों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में पुलिस जरूरत के आधार पर आज भी प्लान लागू करेगी।शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम रही है। सप्ताहंत में हर बार जाम के हालात बन जाते हैं। इस बार द्वितीय शनिवार के अवकाश के चलते वाहनों का अतिरिक्त दबाव पड़ा। सुबह से ही राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटक पहुंचने लगे थे। इसके साथ ही होली मनाने के लिए भी कई लोग यहां पहुंचने शुरू हो गए है।
सुबह साढ़े दस बजे के आसपास वाहनों का दबाव बहुत तेजी से बढ़ने लगा। नगर निगम कार्यालय के बाहर से लेकर चंद्रभागा पुल तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। इसके बाद वाहनों को कुछ देर के लिए तिलक रोड की ओर से भेजा गया। दोपहर करीब एक बजे घाट चौक से लेकर दून तिराहे तक वाहन पूरी तरह जाम में फंस गए। वाहन आगे नहीं खिसक पा रहे थे।पुलिस ने इसके बाद घाट चौक पर बैरियर लगाकर आगे वाहनों की एंट्री बंद कर दी। उन्हें पुराना रेलवे रोड की ओर से भेजा गया। करीब आधे घंटे बाद स्थिति कुछ सामान्य होने पर वाहनों को सीधे चंद्रभागा की ओर भेजा गया। चंद्रभागा पुल के पास भी दिन भर जाम के हालात रहे। यहां से वाहनों को बस अड्डे की ओर भेजा गया।रविवार को शनिवार से अधिक भीड़ पहले ही रहती है। इसे देखते हुए आज के लिए भी पुलिस जरूरत के आधार पर वाहनों को डायर्वट रूट से भेजेगी। यातायात प्रभारी अनवर खान ने बताया कि वाहनों के दबाव के अनुसार रूट को डायर्वट किया गया। रविवार को भी जरूरत के आधार पर बैरिकेडिंग लगा वाहनों को डायवर्ट रूट से भेजा जाएगा।बीच सड़क पर वाहन रोकने से भी दिक्कततिपहिया वाहन चालकों के बीच में सवार बैठाने के लिए वाहन रोकने के कारण भी स्थिति बिगड़ी। वाहनों के आने का सिलसिला लगातार जारी था। ऐसे कें कुछ देर के लिए भी कोई चालक सड़क पर सवारी बैठाने के लिए वाहन रोकता तो पीछे जाम बढ़ जाता।ट्रैफिक पुलिस के जवान लगातार सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटवाते रहे। शाम तक भी वाहनों का दबाव बना हुआ था। दबाव बढ़ने पर चीला रूट से भेजेंगे वाहन लक्ष्मणझूला क्षेत्र में वाहनों का दबाव बढ़ने पर वापसी का रूट चीला रहेगा।