Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मार्च के दूसरे सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इससे होली से पहले कई जगहों पर बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में बादलों की मौजूदगी के बीच छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा देखी जा सकती है। उच्च हिमालय में हिमपात का क्रम बना रहेगा। 10 मार्च को पहला पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा।

तीन दिन के भीतर दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड को करेंगे प्रभावितउच्च हिमालयी क्षेत्र में 16 मार्च तक बना रहेगा हिमपात का सिलसिला
संवाददाता, चंपावत। Weather Update: मार्च शुरुआत में दो पश्चिमी विक्षोभ आने से उत्तराखंड में अच्छी वर्षा देखने को मिली। मार्च दूसरे सप्ताह भी लगातार दो विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में पहुंचने की संभावना बन रही है।
इससे होली से पहले कई जगह वर्षा की फुहार भिगो सकती है। खासकर पर्वतीय जिलों में बादलों की मौजूदगी के बीच छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा देखी जा सकती है। जबकि उच्च हिमालय में हिमपात का क्रम बना रहेगा।10 मार्च को प्रभावी होगा पहला पश्चिमी विक्षोभमौसम विभाग के अनुसार पहला पश्चिमी विक्षोभ 10 मार्च को प्रभावी होगा। हालांकि यह बहुत मजबूत नहीं है, लेकिन पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली जिलों में आंशिक बादलों के बीच कहीं कहीं बूंदाबांदी दे सकता है।11 मार्च को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी।12 मार्च के आसपास नया विक्षोभ उत्तराखंड को प्रभावित कर सकता है।पहले की अपेक्षा सशक्त समझे जा रहे दूसरे विक्षोभ का प्रभाव 16 मार्च तक बना रह सकता है।
