कुलपति ओंकार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके पटेल के खिलाफ धरना प्रदर्शन

News Desk
1 Min Read

सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला करने का है आरोप 

देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के कुलपति ओंकार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके पटेल के खिलाफ छात्रों ने धरना शुरू कर दिया है।

दोनों पर सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है। इसके विरोध में छात्र कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रों ने यूटीयू के मुख्य गेट पर धरना दिया।

चेतावनी देते हुए कहा कि सप्ताह भर के भीतर मांग पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। विवि में भ्रष्टाचार, परीक्षा एवं वित्तीय अनियमितताओं के चलते छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share This Article
Leave a comment