
आज दिनांक 12 मार्च 2025 को निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट में चल रही एक सप्ताह योग कार्यशाला का समापन किया गया। इस योग कार्यशाला का प्रारंभ दिनांक 06 मार्च 2025 को किया गया था जिसका संचालन बी.एड.विभाग के पाठ्य सहगामी संयोजक एवं योग विशेषज्ञ अभिनव पोखरियाल ने किया। कार्यशाला में स्कूल ऑफ एजूकेशन , स्कूल ऑफ ह्यूमिनिटीज तथा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यशाला मे योग विशेषज्ञ अभिनव पोखरियाल ने पीठ एवं कमर दर्द समेत कई प्रकार के रोगों को दूर करने वाले व तनाव से मुक्ति दिलाने वाले आसन एवं योगसानों आदि का अभ्यास भी कराया और बताया कि योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने से शरीर को स्वस्थ व निरोगी बनाया जा सकता है। इस अवसर विभागाध्यक्ष डॉoडीoएसo राणा ने वर्तमान परिपेक्ष्य में योग की प्रासंगिकता के विषय में बताया।इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर संस्थान के जन सम्पर्क अधिकारी संजय गैरोला अन्य सदस्य विजय सीमा, नीलम रावत, सीमा पाण्डेय, दीपिका रावत,प्रिया शर्मा, नुपूर भंडारी, नवीन राणा, विनय रतूड़ी, धनवीर सैनी तथा सोनिया पंवार आदि उपस्थित रहे ।
