उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: 700 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, दो की मौत और दो घायल

News Desk
2 Min Read

उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। लोखंडी के पास एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। घटना के मौके पर हड़कंप मच गया था।

विकास नगर। उत्तराखंड शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार सुबह चकराता प्रखंड से जुड़े लोखंडी-बुधेर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर नीचे खाई में गिरने से उसमें सवार दो स्थानीय युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इसके अलावा कार सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल लोग हो गए जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल चकराता में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान प्रकाश (32 )पुत्र टोलू व गुड्डू (33) पुत्र नंदिया दोनों निवासी ग्राम लेबरा-लोहारी तहसील चकराता के रूप में हुई है।

हादसे में गंभीर घायल गजेंद्र व सुमित उर्फ शेरू दोनों युवक भी इसी गांव के रहने वाले हैं। घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है। नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजवाल ने बताया घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चकराता से हायर सेंटर विकासनगर व देहरादून के लिए रेफर किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment