पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन

राज्य शिक्षा

ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.),जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में 16 से 31 मार्च तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2025 स्वच्छ भारत हो हमारा एकमात्र विकल्प आइए, दोहराएँ स्वच्छता का सँकल्प के साथ त्रिवेणी घाट मैं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला एवं छात्र-छात्राओं के साथ गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की,इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 16से 31 मार्च तक गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने, जनमानस को जागरूक करने के लिए गंगा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक गंगा नहीं तो हम नहीं का विमोचन के द्वारा द्वारा कूड़ा प्रबंधन के फायदे और गीले एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करने की विधि एवं प्लास्टिक के थैले का उपयोग पूरी तरह बंद कर कपड़े के थैले के उपयोग पर बल, पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता स्वच्छताअभियान हस्ताक्षरअभियान आदि का आयोजन किया जाएगा नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि जिस प्रकार नदी तटों की स्वच्छता आवश्यक है उसी प्रकार गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में बसने वाले जलीय जीवों का संरक्षण बहुत जरूरी है क्योंकि गंगा हमारी संस्कृति की धरोहर है जन्म से मृत्यु तक सारी आर्थिक गतिविधियां एवं त्योहार मेले संस्कार नदी किनारे ही होते हैं नमामि गंगे का उद्देश्य गंगा को बचाना ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाने की मुहिम है इस अवसर पर परिसर की निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत एवं विश्वविद्यालय की कुलपति माननीय एन के जोशी ने इस स्वच्छता पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीकुलपति जोशी ने अपने संदेश में कहा 16 से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित हो रहा है आइए, इससे जुड़कर गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की मुहिम में अपना योगदान दें ओर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हिस्सा बर्ने इस अवसर परपीयूष गुप्ता,रवीना, शिवम, नितेश, प्रियांशु संजना, प्रतीभा, महक, कारण स्वाती आशीष पूजा भूमिका विशाल गौतम पायल अंकिता सीमा साक्षी रिया शालिनी छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *