Haridwar: जटबहादरपुर में खूनी संघर्ष के बाद इलाके में तनाव, भीम आर्मी का हंगामा; मेरठ जा रहे घायल को पुलिस ने रोका

News Desk
3 Min Read

मेरठ में खूनी संघर्ष के बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। गोली लगने से घायल हुए जतिन चौधरी को पुलिस ने मेरठ रेफर होने के दौरान नारसन बॉर्डर पर रोक लिया। जतिन को पुलिस हिरासत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात की गई है।

  1. बहादरपुर जट गांव में रविवार रात खूनी संघर्ष में हुई थी एक युवक की मौत
  2. दूसरे पक्ष के घायल का पुलिस हिरासत में एम्स ऋषिकेश में चल रहा उपचार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव में खूनी संघर्ष एक युवक की मौत के मामले में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। वहीं, गोली लगने से घायल हुए दूसरे पक्ष के जतिन चौधरी को पुलिस ने देर रात मेरठ रेफर होने के दौरान नारसन बॉर्डर पर रोक लिया। जतिन को पुलिस हिरासत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई।

बहादरपुर जट में पूर्व प्रधान विकास कुमार और निवासी जतिन चौधरी के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी। करीब पांच माह पूर्व भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें जतिन चौधरी ने विकास कुमार के घर पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था।

रविवार देर शाम जतिन चौधरी ज्वालापुर से जट बहादरपुर लौट रहा था। रेलवे फाटक के पास जतिन और विकास पक्ष के राजन आदि का आमना-सामना हो गया और दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें राजन और जतिन चौधरी गोली लगने से घायल हुए थे।

अस्पताल ले जाने पर राजन को मृत घोषित कर दिया, जबकि जतिन चौधरी को उसके स्वजन मेरठ लेकर रवाना हो गए थे। हरकत में आई पुलिस ने जतिन को मेरठ जाने से पहले नारसन बॉर्डर पर रोक लिया और एम्स ऋषिकेश रवाना किया

फिलहाल पुलिस हिरासत में जतिन का उपचार चल रहा है इधर पोस्टमार्टम के दौरान राजन के स्वजन और ग्रामीणों के अलावा भीम आर्मी कार्यकर्ता भी जिला अस्पताल पहुंचे कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात की गई है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंजा

बहादरपुर जट गांव में कई महीनों से रंजिश चली आ रही है। रविवार को इसी मामले लेकर दोनों पक्षों की तरफ से जमकर गोलियां चलीं। करीब 10 राउंड फायरिंग से पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया। घटना में भीम आर्मी से जुड़े एक व्यक्ति की मौत के कारण इसमें राजनीतिक एंगल भी आ गया है। लिहाजा पुलिस हर तरह के एहतियात को बरत रही है। 

Share This Article
Leave a comment