हल्द्वानी- भारी बारिश के चलते काठगोदाम से संचालित दो ट्रेनें रद्द रानीखेत एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन आज की गई रद्द रामपुर और मुरादाबाद के बीच पटरियों में पानी भरने के चलते की गयी रद्द। रेलवे से बड़ी खबर आ रही है निरन्तर हो रही बारिश के कारण मुरादाबाद शाहजहांपुर रेलखंड में रामपुर से मुंडापाण्डे तक अप एवम डाउन लाईन में जल भराव के कारण सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निम्न लिखित गाड़ी प्रभावित रहेंगी