श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ एनएसएस शिविर

राज्य शिक्षा

पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश मैं राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के एनएसएस के कोऑर्डिनेटर प्रो गौरव वासने कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल मिश्रा विवेकानंद सेवा समिति से आया अतिथि अरविंद कोठे
संस्कार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। स्वयं सेवियों से अनुभव साझा करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक प्रो रावत ने समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। कहा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस शिविर का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवी उस समुदाय को समझें जिसमें वे काम करते हैं,अपने समुदाय के संबंध में खुद को समझें समुदाय की जरूरतों और समस्याओं की पहचान करें और उन्हें समस्या-समाधान में शामिल करें आपस में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करें अतिथि अरविंद कोठे ने कहा स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि बस वही लोग जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं। यह शाश्वत सत्य है, जीवन का सच्चा आनंद दूसरों के लिए जीने में ही है
राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” है, जो सामुदायिक सेवा और दूसरों की भलाई पर जोर देता है.
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने बताया कि शिविर में 150 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य विकसित भारत 2047 होगा। सात दिवसीय शिविर के दौरान विकसित भारत 2047 के अंतर्गत रिसोर्स पर्सन के उद्देश्य से संबंधित व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, जन जागरूकता,स्वच्छता अभियान एड्स जागरूकता कार्यक्रम सरकारी योजनाओं की जानकारी,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया अभियान, कैशलेस इंडिया, वृक्षारोपण आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा विश्वविद्यालय परिसर द्वारा अडॉप्टेड मलिन बस्ती माया कुंड वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में आर्थिक सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण स्वयंसेवियों द्वारा किया जाएगा।
प्रो गौरव वासनेने कहा स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। ‘सेवा के माध्यम से शिक्षा’ यह एनएसएस का उद्देश्य है। मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल मिश्रा ने मंच का संचालन करते हुए कहा एनएसएस के उद्देश्य. एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। इस अवसर पर
विवेकानंद सेवा समिति द्वारा उत्तराखंड राज्य की सिल्वर जुबली वर्ष के अवसर पर ए स्टेट लेवल ऑनलाइन क्वीज कंटेस्ट ओन सेल्फ इंप्रूवमेंट विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता का ब्रोशर जारी किया जिसमें उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय के छात्राएं प्रतिभा करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *