एक और सौरभ हत्‍याकांड: उत्‍तराखंड में भी पत्नी बनी हैवान, प्रेमी संग की पति की हत्या; ऐसे ठिकाने लगाया शव

क्राइम राज्य

Saurabh Rajput Murder उत्तराखंड के किच्छा में भी यूपी के सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह मामला सामने आया है। मल्ली देवरिया निवासी हरीश की हत्या उसकी पत्नी पारुल और उसके प्रेमी रईस अहमद ने मिलकर कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पत्नी और प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। हरीश के सोने के बाद पारुल और रईस ने मिलकर तकिये से हरीश का मुंह दबाया।

  1. मल्ली देवरिया किच्छा निवासी हरीश का 17 मार्च को गेहूं के खेत में मिला था शव
  2. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी व प्रेमी के विरुद्ध पंजीकृत की थी प्राथमिकी

किच्छा । Saurabh Rajput Murder: मल्ली देवरिया में हरीश की हत्या का पर्दाफाश कर पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी व उसके ठेकेदार प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हरीश का शव चार दिन पूर्व गेहूं के खेत में मिला था। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी व प्रेमी के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की थी।

मल्ली देवरिया किच्छा निवासी हरीश पुत्र बनवारी 15 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसकी पत्नी पारुल की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी पंजीकृत की थी। 17 मार्च को घर के पास ही हरीश का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ था। जांच में शक की सुई पत्नी पारुल की तरफ घूम रही थी।

पुलिस ने भाई शंकर की शिकायत पर पत्नी पारुल व उसके प्रेमी रईस अहमद उर्फ बाबू के विरुद्ध बुधवार को प्राथमिकी पंजीकृत कर ली थी। पुलिस ने जब पारुल की काल डिटेल खंगाली, तो सब कुछ सामने आ गया। हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने पारुल और रईस अहमद को हरीश के घर पर दबिश दे बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि पारुल के पति से उसका 15 मार्च को झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पारुल ने अपने प्रेमी रईस अहमद को बुला लिया। हरीश के सोने के बाद पारुल ने रईस अहमद उर्फ बाबू पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड नंबर 20 इंदिरानगर सिरोली कला निकट सेरिया मस्जिद थाना पुलभट्टा के साथ मिल कर तकिये से हरीश का मुंह दबा दिया। दम घुटने से हरीश की मृत्यु हो गयी।

मृतक हरीश की फाइल फोटो।

हत्या करने के बाद तड़के रईस हरीश का शव कंधे पर रखकर घर से कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत में फेंक आया। उनकी निशानदेही पर हरीश की हत्या में प्रयुक्त तकिया भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

ये रहे पुलिस टीम में शामिल

किच्छा : हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में प्रशिक्षु आइपीएस प्रभारी निरीक्षक निशा यादव, निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, एसआई राजेन्द्र पंत, एसआई हेम चंद्र तिवारी, एएसआई जगदीश सिंह, कांस्टेबल किशोर कुमार, मनोज कुमार नवीन भट्ट,वीरेंद्र रावत, महिला कांस्टेबल रेखा आर्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *