ऋषिकेश कैंपस शिविर के पांचवें दिन एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी एआरटी अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

राज्य शिक्षा

ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश का भारत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन दिन का शुभारंभ स्वयंसेवियों द्वारा योग से शुरू होकर भारत मंदिर इंटर कॉलेज का प्रांगण और उसके आसपास सफाई की गई और भारत मंदिर से राष्ट्रीय राजमार्ग तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई रैली को भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर भारत मंदिर परागण से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए त्रिवेणी घाट के लिए रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने कहा इस गंदगी और कूड़े-करकट के जिम्मेदार भी हम और आप ही हैं, क्योंकि हम लोग भी कभी जानबूझकर और कभी अनजाने में कहीं भी कचरा फेंक देते हैं। जिसके कारण हमारे देश में हर तरफ कचरा फैल जाता है और इसके साथ ही हमारा पूरा वातावरण प्रदूषित हो जाता है। यह गंदगी और कूड़ा-करकट दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे है। जिसके कारण अनेकों परेशानियां खड़ी हो रही है दिन में बौद्धिक सत्र के अंतर्गत एड्स जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मंडोला ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा एचआईवी संक्रमित होना जीवन का अंत नहीं हैं क्योंकि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी सही चिकित्सीय मदद एवं सहयोग से लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है। एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी एआरटी अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके फलस्वरूप शरीर की प्रतिरोधक क्षमता फिर से बढ़ जाती है, बीमारी का बढ़ना बंद हो जाता है एवं अन्य अवसरवादी संक्रमणों के फैलने की आशंका भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *