ऋषिकेश कैंपस शिविर के पांचवें दिन एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी एआरटी अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

lokjanexpress.com
2 Min Read

ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश का भारत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन दिन का शुभारंभ स्वयंसेवियों द्वारा योग से शुरू होकर भारत मंदिर इंटर कॉलेज का प्रांगण और उसके आसपास सफाई की गई और भारत मंदिर से राष्ट्रीय राजमार्ग तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई रैली को भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर भारत मंदिर परागण से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए त्रिवेणी घाट के लिए रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने कहा इस गंदगी और कूड़े-करकट के जिम्मेदार भी हम और आप ही हैं, क्योंकि हम लोग भी कभी जानबूझकर और कभी अनजाने में कहीं भी कचरा फेंक देते हैं। जिसके कारण हमारे देश में हर तरफ कचरा फैल जाता है और इसके साथ ही हमारा पूरा वातावरण प्रदूषित हो जाता है। यह गंदगी और कूड़ा-करकट दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे है। जिसके कारण अनेकों परेशानियां खड़ी हो रही है दिन में बौद्धिक सत्र के अंतर्गत एड्स जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मंडोला ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा एचआईवी संक्रमित होना जीवन का अंत नहीं हैं क्योंकि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी सही चिकित्सीय मदद एवं सहयोग से लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है। एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी एआरटी अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके फलस्वरूप शरीर की प्रतिरोधक क्षमता फिर से बढ़ जाती है, बीमारी का बढ़ना बंद हो जाता है एवं अन्य अवसरवादी संक्रमणों के फैलने की आशंका भी

Share This Article
Leave a comment