इस बार Chardham Yatra दस दिन पहले, लोगों में भारी उत्‍साह; भीड़ प्रबंधन को सीएम धामी ने बनाया प्‍लान

राज्य

Chardham Yatra 2025 चारधाम यात्रा पिछली बार 10 मई को शुरू हुई थी जबकि इस बार यह 10 दिन पहले प्रारंभ हो रही है। 30 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अब तक747699 पंजीकरण हो चुके हैं। यात्रियों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए भीड़ प्रबंधन को सरकार ने प्‍लान बनाया है।

  1. सुरक्षा, सुगम यातायात, पार्किग व होल्डिंग स्थल जैसे पहलू इसमें किए गए हैं समाहित
  2. 30 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली है चारधाम यात्रा

देहरादून। Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पंजीकरण को लेकर यात्रियों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए भीड़ प्रबंधन को माइक्रो मैनेजमेंट की दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है।

इसमें सुरक्षा, सुगम यातायात, पार्किंग, होल्डिंग स्थल जैसे अन्य पहलू समाहित किए गए हैं। पांच अप्रैल को होने वाली चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में इन सभी तैयारियों को परखा जाएगा।

यात्रा को लेकर देशभर में जबर्दस्त वातावरण

चारधाम यात्रा पिछली बार 10 मई को शुरू हुई थी, जबकि इस बार यह 10 दिन पहले प्रारंभ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया मुखवा व हर्षिल के दौरे के बाद से यात्रा को लेकर देशभर में जबर्दस्त वातावरण है। इसका अंदाजा चारधाम यात्रा के लिए अब तक हो चुके 7,47,699 पंजीकरण से लगाया जा सकता है। ऐसे में साफ है कि यात्रियों का दबाव अधिक रहेगा। इसे देखते हुए भीड़ प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय के अनुसार यात्रा के लिए जो लोग पंजीकरण करा रहे हैं, उनका मोड आफ ट्रांसपोर्टेशन भी देखा जा रहा है। अभी तक यह बात सामने आई है कि 8578 लोग निजी वाहनों से आएंगे, जबकि तीन व्यावसायिक वाहनों से। शेष यहां की बसों का उपयोग करेंगे। इसे देखते हुए मुख्य पड़ावों पर पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यही नहीं, यात्रा मार्गों को 10-10 किमी के सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में दो पुलिस कांस्टेबल बाइक से चलायमान रहेंगे। ये सुगम यातायात में मदद तो करेंगे ही, किसी भी आपात स्थिति में सूचना भी देंगे।

मंडलायुक्त के मुताबिक भीड़ बढऩे अथवा मौसम प्रतिकूल होने की स्थिति से निबटने को यात्रा मार्गों पर हरिद्वार, ऋषिकेश, ब्यासी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, हरर्बटपुर, विकासनगर, बड़कोट समेत अन्य स्थानों पर होल्डिंग स्थल चयनित कर लिए गए हैं। इनमें यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं होंगी। गरीब यात्रियों के लिए धर्मशाला व गुरुद्वारा भी चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।

सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी है। उत्तराखंड की यात्रा व्यवस्था ने देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है और उनका भरोसा बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चारधाम यात्रा का भरपूर प्रमोशन किया है। हम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध हैं। – पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *