महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का सफल समापन

राज्य शिक्षा

महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का सफल समापन

दिनांक 24 मार्च 2025 से प्रारंभ हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, हरिद्वार के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य समापन 28 मार्च 2025 को संपन्न हुआ। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना एवं उनकी सृजनात्मक क्षमता को मंच प्रदान करना था। इस अवसर पर मेंहदी, कव्वाली, स्लोगन लेखन, एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, युगल गायन एवं पोस्टर प्रतियोगिता जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति का प्रदर्शन किया।समापन समारोह के दौरान विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं में शामिल रहे, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम कु सलोनी , द्वितीय कु कोमल, तृतीय कु शालू रही तथा सांत्वना पुरस्कार कु तनु ने प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया कु शालू ने और द्वितीय एवं तृतीय पर रहीं आकांक्षा और अमरीन। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया कु निशा, कु रूपाली और कु नंदिनी ने। एकल गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया कु रूपाली ने, द्वितीय स्थान साकिब अंसारी ने और तृतीय स्थान कु शाहीन जहां ने। युगल गान में कु नंदिनी और साक्षी पुंडीर प्रथम और कु नेहा और कु रोहिणी रहीं द्वितीय स्थान पर। एकल नृत्य में प्रथम कु वैष्णवी, द्वितीय कु रजनी और तृतीय कु शिवांगी शर्मा और मेहरदास रहे। युगल नृत्य में प्रथम शिवांगी शर्मा और रजनी, द्वितीय मानसी और नंदिनी तथा तृतीय रितिका और रोहिणी रहे। काव्यपाठ में प्रथम साकिब अंसारी, द्वितीय रोहिणी और तृतीय स्थान प्राप्त किया नंदिनी ने। कव्वाली में सौरभ, मेहरदास, रजनी, शिवांगी, कोमल, शिवानी रहे प्रथम स्थान पर और द्वितीय रहे वैष्णवी, रूपाली, रोहिणी, नेहा, शालू, नंदिनी। सामूहिक गान में कोमल, शिवानी, आयुषी, शिवांगी ने प्रातः स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर रहे नंदिनी, साक्षी, वैष्णवी,मानसी। सामूहिक नृत्य में वैष्णवी,नेहा, रितिका, मानसी, रोहिणी प्रथम रहीं और रजनी, शिवांगी, रूपाली, शालू, सिमरन, कोमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता मेंआरज़ू, आकांक्षा, निशा रहीं प्रथम , द्वितीय और तृतीय।यह वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन न केवल छात्रों के मनोरंजन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को भी सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो वी.एन. शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति डॉ स्नेह लता, डॉ प्रीति शर्मा , डॉ कनुप्रिया, डॉ गजेंद्र सिंह तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण डॉ सीमा चौधरी, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुशील भाटी, डॉ शरद कुमार त्रिपाठी, डॉ मीनाक्षी कश्यप डॉ दीक्षित कुमार तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *