
लोकजन एक्सप्रेस देहरादून
आशुतोष नेगी व आशीष नेगी की गिरफ्तारी के विरोध मे उक्रांद ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होने आरोप लगाया कि सरकार ने उत्तराखंड क्रांति दल के युवाओं पर झूठी कार्यवाही के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। दल के संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ गौरव सेनानी संगठन ने आशुतोष नेगी एवं आशीष नेगी के गिरफ्तारी के विरोध में एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। सुरेन्द्र कुकरेती ने कहा की सरकार द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल के युवाओं पर झूठी कार्यवाही के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।बिना किसी पुख्ता जांच के संगीत धाराएं लगाना अपने आप में किसी दबाव में जाकर कार्यवाही किया जाना प्रतीत हो रहा है। जिस प्रकार इस वक्त उत्तराखंड के हालात बने हुए हैं, विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं। इससे घबराकर उत्तराखंड सरकार यहां के मूल निवासियों की आवाज को दबाने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर जनता की आवाज को दबाना चाहती है, जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि आशीष नेगी व आशुतोष नेगी को घर से गिरफ्तार करके नजर बंद किया गया। अधिवक्ताओं को भी उनसे नहीं मिलने दिया गया । 21 मार्च की घटना पर 6 दिन बाद मुकदमा दर्ज करके सातवें दिन गिरफ्तारी की गई, जिससे स्पष्ट है कि किसी दबाव के चलते यह फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड का एकमात्र क्षेत्रीय दल है जिसने राज्य आंदोलन किया और 42 शहादते दी। जब वे राज्य निर्माण की लड़ाई लड़ सकते हैं तो राज्य बचाने के लिए भी मुकदमे झेल सकते हैं। प्रदर्शन व घेराव मे इस दौरान दीप्ति, नैन लखेड़ा, महिपाल सिंह पुंडीर, खुशहाल सिंह गड़िया, महावीर राणा, मनवर सिंह रौथान, कुसुम लता बौड़ाई, किरन कश्यप, गिरीश जोशी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, बृजमोहन सजवान, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।