चंबा-कोटी कालोनी मार्ग पर हादसा, खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत

राज्य

लोकजन एक्सप्रेस टिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग न्यूज हादसा चंबा से कोटीकालोनी मार्ग पर बागबाटा के समीप हुआ। कार देहरादून से घनसाली की तरफ जा रही थी

उत्तराखंड के टिहरी में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से सेमंडीधार घनसाली जा रहे शिक्षकों की कार चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को कार चालक रसायन विज्ञान के अतिथि शिक्षक सोनू कुमार (37) निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार और विज्ञान के सहायक अध्यापक विजय प्रकाश जगूड़ी (37) निवासी गुमानीवाला कार से पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज सेमंडीधार ड्यूटी पर जा रहे थे। उनके साथ सोनू की पत्नी मोनिका (37) भी थीं। शाम करीब पांच बजे चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों से दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे। जब तक पुलिसकर्मी खाई में उतरे कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई थी। रेस्क्यू टीम ने मशक्कत कर शवों को खाई से निकाला। एसडीएम ने बताया कि दुर्घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को भेज दी गई है। कार दुर्घटना में दो शिक्षकों सहित एक महिला की मौत पर शिक्षक संघ और क्षेत्र के लोगों ने दुख जताकर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *