धामी सरकार ने उत्तराखंड के 11 इलाकों के बदले नाम

lokjanexpress.com
2 Min Read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े 11 इलाकों के नाम बदलने का निर्णय लिया है। औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर रखा जाएगा। वहीं, इदरीसपुर और खानपुर का नाम क्रमशः नंदनगर और कृष्णपुर किया जाएगा।देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े 11 इलाकों के नाम बदलने की घोषणा की है। औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर कहलाएगा। वहीं, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर और खानपुर का नाम कृष्णपुर होगा।सीएम ऑफिस के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है। किए गए पोस्ट में बताया गया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किया जा रहा है, जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।

हरिद्वार मैं

  • औरंगजेबपुर शिवाजीनगर गाजीवाली आर्यनगरचांदपुर ज्योतिबाफुले नगरमोहम्मदपुर जट मोहनपुर जटइदरीशपुर नंदपुरखानपुर श्री कृष्णपुरअकबरपुर फाजलपुर विजयनगर
  • देहरादून में
  • मियावाला रामजीवाला। पीरवाला केसरीनगर। चांदपुर खुर्द पृथ्वीराज नगर। अब्दुल्लापुर दक्षनगर
  • नैनीताल जिला
  • नवाबी रोड अटल मार्ग पनचक्की से आईटीआई मार्ग। गुरु गोवलकर मार्ग
  • उधम सिंह नगर
  • पंचायत सुल्तापुर पट्टी कौशल्या पट्टी
Share This Article
Leave a comment