स महाविद्यालय नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल में विगत दो दिनों से चल रही वार्षिक क्रीड़ा समारोह का गुरूवार को भव्य समापन

lokjanexpress.com
2 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थान सिह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल में विगत दो दिनों से चल रही वार्षिक क्रीड़ा समारोह का गुरूवार को भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन टेबल टेनिस में छात्र/छात्रा वर्ग, खो, खो छात्रा वर्ग, कैरम छात्र/छात्रा वर्ग, शतरंज छात्र/छात्रा वर्ग, रस्सा-कसी छात्र/छात्रा वर्ग व म्युजिकल चैयर प्रतियोगिताएं आयेजित की गयी जिसमें छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० बी०पी उनियाल जी क्रीड़ा प्रभारी डॉ० धीरेन्द्र सिंह सह क्रीडा प्रभारी डॉ० प्रदीप कुमार वर्मा व वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो० इन्दु तिवारी, डॉ० अंजना शर्मा, डॉ० अर्चना ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं बी०ए० षष्ठ्म सेमेस्टर के छात्र गौरव रावत तथा बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कुमकुम ने चैम्पियन का पुरस्कार जीता। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० बी०पी उनियाल ने चैम्पियन छात्र/छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य जी ने छात्र/छात्राओं को खेल भावना के साथ खेल गतिविधियों में उत्साह व उमंग के साथ सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। अतः में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए क्रीड़ा प्रभारी डॉ० धीरेन्द्र सिंह ने छात्रों को हार-जीत की परवाह किए बिना खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने को महत्वपूर्ण बताया। तथा वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जाने पर महाविद्यालय के शैक्षिक व शिक्षणेत्त कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० पवन कुमार ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment