वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(यू.टी.यू.) में 3 अप्रैल 2025 को शुरू हुए दो दिवसीय एथलेटिक्स एवं कल्चरल इवेंट ( कौथिक 2025) का समापन हो गया

News Desk
5 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(यू.टी.यू.) में कल दिनांक 3 अप्रैल 2025 को शुरू हुए दो दिवसीय एथलेटिक्स एवं कल्चरल इवेंट ( कौथिक 2025) का आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 को रंगारंग समापन हो गया है। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के इस एथलेटिक्स एवं कल्चरल इवेंट कौशिक 2025 में विभिन्न संबद्ध संस्थाओं के अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपने हुनर का परिचय दिया lविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-कर कर हिस्सा लेने का प्रयास करना चाहिए जिससे उनको बौद्धिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती हैविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओंकार सिंह द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कुलपति ने विगत 2 वर्ष पहले प्रारंभ किए गए विश्वविद्यालय के इस वार्षिक उत्सव के सफलता पूर्वक आयोजित होने पर प्रदेश भर की संस्थाओं को बधाई देते हुए इसी प्रकार लगातार वार्षिक उत्सव में छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करने का आव्हान किया। इस वर्ष विश्वविद्यालय के परिसर और संबंध 45 संस्थाओं के लगभग 1400 छात्र छात्राओं ने 10 खेलकूद की, तीन तकनीकी और 15 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुलपति ने छात्रों को अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक रखने, सृजनात्मक क्षमता, तथा मूल्यों के साथ अपने विकास करने की सलाह दी। प्रतिभागियों को स्व अनुशासन के साथ अपने परिवेश से सामंजस्य रखते हुए सर्वांगीण विकास हेतु विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रक्रियाओं तथा कार्यक्रमों का भरपूर लाभ लेने की अपेक्षा की।हाई जंप प्रतियोगिता में छात्रों में प्रथम स्थान विख्यात राणा जेबीआईटी, द्वितीय स्थान योगेश सिंह बिष्ट आईटी गोपेश्वर, और तृतीय स्थान श्रीकांत थपलियाल फैकेल्टी आफ टेक्नोलॉजी ने प्राप्त कियाl वहीं छात्राओं में प्रथम स्थान दर्शित नौटियाल महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून, द्वितीय स्थान नितिक्षा रावत जीआरडी, तृतीय स्थान दिव्या महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून ने प्राप्त कियाlस्पोर्ट फुट प्रतियोगिता में छात्रों में प्रथम स्थान रमेश हरण एसडीबीआईटी, द्वितीय स्थान विख्यात जेबीआईटी, तृतीय स्थान अक्षित शर्मा जीबीपीईआईटी घुरदौरी पौड़ी ने प्राप्त कियाl वहीं स्पोर्ट फुट प्रतियोगिता में छात्राओं में प्रथम स्थान प्रेरणा कुमारी जेबीआईटी, द्वितीय स्थान दीपिका रतूड़ी महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, तृतीय स्थान सौम्या सिंघल फैकल्टी ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने प्राप्त किया l डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में छात्रो में प्रथम स्थान समीर एपीजेकेआईटी टनकपुर , द्वितीय स्थान खुशाल जेबीआईटी, तृतीय स्थान प्रियांशु टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज टिहरी ने प्राप्त कियाl डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में छात्रों में दीपिका रथी महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रगति महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, रजनी बिष्ट बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल ने प्राप्त कियाl जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में छात्रों में मोहित रावत जीबीटी, द्वितीय स्थान सतविंदर तुऴज और तृतीय स्थान दीपक यादव जेबीआईटी ने प्राप्त कियाl वहीं इस प्रतियोगिता में छात्राओं में प्रथम स्थान दीप्ति रावत महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, द्वितीय स्थान संगीता बिरला कॉलेज भीमताल, तृतीय स्थान महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून ने प्राप्त कियाlऔर 100 मी रेस छात्रों में प्रथम स्थान विनय ध्यानी जीआरडी, द्वितीय स्थान आशीष जोशी एपीजेके आईटी टनकपुर, तृतीय स्थान ऋषभ कुमार जेबीआईटी ने प्राप्त कियाl और 200 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में छात्रों में प्रथम स्थान आशीष जोशी एपीजेकेआईटी टनकपुर, द्वितीय स्थान विनय जीआरडी, तृतीय स्थान जतिन एपीजेकेआईटी टनकपुर ने प्राप्त कियाlएथलेटिक्स एवं कल्चरल मीट कौशिक 2025 कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर मनोज कुमार पांडा निदेशक महिला प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने अहम भूमिका निभाई हैl

BTech छात्रा मानसी सिंह IT बॉन उत्तरकाशी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैं 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस लांग जंप प्रथम स्थान प्राप्त किया। कौथिक 2025 का ओवर आल चैंपियन महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (WIT) देहरादून रहा है

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह, कुलसचिव डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनय कुमार पटेल, वित्त नियंत्रक विक्रम सिंह जंतवाल एवं परिसर संस्थाओं के निदेशक एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थाओं के निदेशक भी कार्यक्रम के समापन के दौरान उपस्थित रहेl

Share This Article
Leave a comment