बोलेरो पर उत्तराखंड शासन की नेम प्लेट लगाई और फिर दिखाई दबंगई, SSP भी देखकर रह गए हैरान; तुरंत दौड़ाई पुलिस

क्राइम राज्य

Dehradun News उत्तराखंड में बोलेरो पर सरकारी नेम प्लेट लगाकर दबंगई दिखाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर सरेआम गुंडई कर रहे थे। एसएसपी अजय सिंह ने वीडियो का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ लिया गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

  1. एसएसपी ने लिया प्रसारित हो रहे वीडियो का संज्ञान, तीन आरोपित गिरफ्तार
  2. खिलौना पिस्टल लहराकर कर रहे थे सरेआम दबंगई, अनुबंध पर है वाहन

देहरादून। बोलेरो पर उत्तराखंड शासन की नेम प्लेट लगाकर दबंगई दिखा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित नकली पिस्टल दिखाकर सरेआम दबंगई कर रहे थे। इसके प्रसारित हो रहे वीडियो का एसएसपी अजय सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल आरोपितों की गिरफ्तार के निर्देश दिए। कुछ ही घंटों बाद आरोपितों को पकड़ लिया गया।

रविवार को एक इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रही थी, जिसमें उत्तराखंड शासन की नेम प्लेट लगी एक बोलेरो सड़कों पर दौड़ रही थी। उसमें दो युवक हाथ में पिस्टल लेकर दबंगई कर रहे थे। एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस ने ये तीन आरोपित किए गिरफ्तार

पुलिस टीम ने कुछ समय में तीन आरोपित मोहम्मद असलम, बिलाल हुसैन निवासी हरभजवाला और दानिश निवासी मेहुंवाला माफी खादर को वाहन के साथ आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपित जिस पिस्टल को लहरा रहे थे, वह खिलौना थी। पुलिस ने जब वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंध पर लिया गया है।

अधिवक्ता के घर से चांदी के बर्तन व सामान चोरी

पाश क्षेत्र डालनवाला स्थित अधिवक्ता के घर के ताले तोड़कर चोर चांदी के बर्तन, रसोई के नल व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में डा. माला भारतीय निवाीस राजपुर रोड डालनवाला ने बताया कि वह वकालत करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया था, ऐसे में उन्हें उनकी क्रिया-कर्म के लिए रामनगर जाना पड़ा। इस दौरान वह घर बंद करके गई थी।

ताला टूटा था

29 मार्च की करीब 11 बजे अपने डालनवाला स्थित घर पहुंची तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। घर के सभी दरवाज़े खुले हुए थे। घर के अंदर जाने पर यह पाया कि अलमारियां खुली हुई थीं तथा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर ज्ञात हुआ कि चोर ने घर से रसोई के दोनों नल, बर्तन, मंदिर में रखे चांदी के बर्तन एवं कई कीमती कपड़े चोरी कर लिए हैं। यह देख वह अत्यंत घबरा गई और तत्काल थाने में फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *