उत्तराखंड: लग गया महंगाई का झटका, गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

News Desk
1 Min Read

महंगाई का झटका: गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए अब कितना बढ़ा दाम

देहरादून: केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका दिया है। रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई है, हालांकि, इसका असर सीधे उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।

उत्तराखंड में अब जनरल कैटेगरी के तहत 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 822 रुपए से बढ़कर 872 रुपए हो गई है। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 522 रुपए से बढ़कर 572 रुपए हो गई है।

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने यह स्पष्ट किया है कि इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।

Share This Article
Leave a comment