सांसद अनिल बलूनी ने लिया ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल परियोजना का भ्रमण

News Desk
1 Min Read

सांसद अनिल बलूनी ने लिया ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल परियोजना का भ्रमण

आज अपनी लोकसभा गढ़वाल भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का निरीक्षण किया साथ ही इस रेल लाइन के लिए बन रही कई टनलों का भ्रमण भी किया।

इस परियोजना के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अजीत सिंह यादव जी एवं इंजीनियरों से विस्तृत चर्चा की। यह बहुउद्देशीय महायोजना आने वाले समय में उत्तराखंड की लाइफ लाइन बनेगी, जो तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, सेना सहित स्थानीय नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा प्रदान करेगी।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी सोच और जनोन्मुखी नीतियों से पिछले दस वर्षों में उत्तराखंड के विकास में तेजी आई है। असंभव प्रतीत होने वाली यह योजना आज धरातल पर उतर चुकी है और जल्द जानता को समर्पित होगी।

Share This Article
Leave a comment