
लोकजन एक्सप्रेस
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर हरिद्वार दिनांक 9 अप्रैल 2025प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 09-04-2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर हरिद्वार का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2024- 2025 धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. एन. शर्मा ने की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इस समारोह में महाविद्यालय के सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक और रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। प्राचार्य महोदय ने अपने अभिभाषण से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया एवं आशीर्वाद दिया। मंच संचालन डॉक्टर मनोज कुमार और डॉक्टर प्रीति शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सीमा चौधरी ने किया इस अवसर पर विशेष रूप से प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर सुशील भाटी, श्रीमती स्नेह लता, डॉक्टर शरद कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर कनुप्रिया, डॉक्टर गजेंद्र सिंह, डॉक्टर मीनाक्षी कश्यप और डॉक्टर दीक्षित कुमार उपस्थित रहे। शिक्षणेत्तर वर्ग में श्रीमती शिवानी प्रजेश एवं श्री अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
