समन्वय समिति द्वारा आयोजित बैठक में नवीन कार्यकारिणी गठन प्रक्रिया संपादित की गई

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून

आज दिनांक 10/04/2025 को सामुदायिक भवन,अपर राजेश्वरी पुरम, नत्थनपुर देहरादून में समन्वय समिति द्वारा आयोजित बैठक में नवीन कार्यकारिणी गठन प्रक्रिया संपादित की गई, जिसमें सर्वसम्मिति से कार्यकारिणी गठन हेतु तीन चुनाव प्रेक्षक क्रमशः श्री के एस असवाल, श्री बी एस नेगी, श्री जगदीश प्रसाद कुकरेती जी द्वारा चुनावी प्रक्रिया को प्राविधानो के अनुसार संपन्न करवाया गया जिसमें निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई एवं सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। यह समिति 25 उपसमितियों की समन्वय समिति है। जिसमें संपूर्ण नत्थनपुर का क्षेत्र आता है और लगभग 15000 हजार लोग निवास करते है।
अध्यक्ष:- मदन सिंह फर्स्वाण
वरिष्ठ उपाध्यक्ष:- श्री धीरज सिंह नेगी
उपाध्यक्ष:- श्री विक्रम सिंह रावत
श्री सतीश चंद्र सेमवाल
श्री हरि प्रसाद रतूड़ी
महासचिव:- प्रोफेसर दीपक भट्ट
सचिव:- श्री अनिल कोठियाल
श्री विक्रम सिंह पुंडीर
श्री पवन डोभाल
कोषाध्यक्ष:- श्री एच एस रजवार
संप्रेक्षक:- श्री ए पी एस पुंडीर
श्री जसवंत सिंह गुसाईं
सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। कार्यकारिणी का विस्तार अग्रिम कुछ दिनों पश्चात किया जायेगा

Share This Article
Leave a comment