देश के कोने-कोने में छिपे 337 साइबर ठगों को पकड़कर लाएगी उत्तराखण्ड पुलिस 30 टीमें गठित

News Desk
3 Min Read

Uttarakhand Police उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने देशभर में छिपे 337 साइबर ठगों को पकड़ने के लिए 30 टीमों का गठन किया है। यह कार्रवाई राज्य में बढ़ते साइबर खतरों से निपटने के लिए की जा रही है। इन ठगों ने उत्तराखंड में कई साइबर अपराधों को अंजाम दिया है। बता दें कि राज्य सरकार एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है।

देहरादून। Uttarakhand Police: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) साइबर ठगों के विरुद्ध सबसे बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। देश के कोने-कोने में छिपे 337 साइबर ठगों को एसटीएफ पकड़कर लाएगी। इसके लिए देहरादून व कुमाऊं साइबर थाने से 30 टीमें गठित की गई हैं।

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि राज्य में बढ़ते साइबर खतरों से निपटने के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों में छिपकर उत्तराखंड में साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर साइबर अपराधियों की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है।

इसके लिए साइबर क्षेत्र में निपुण एवं कर्मठ अधिकारी अंकुश मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम को एक ठोस रणनिती बनाने के लिए निर्देशित किया गया।उत्तराखंड राज्य के 02 साइबर थानों- साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन गढ़वाल एवं साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र में दर्ज 200 से अधिक लम्बित साइबर अपराधों में संलिप्त प्रकाश में आए पूरे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों दिल्ली में 40, महाराष्ट्र में 38, उत्तर प्रदेश में 28, राजस्थान में 28, तमिलनाडू में 25, पश्चिम बंगाल में 18, कर्नाटका में 17, गुजरात में 16, नागालैण्ड में 15, मध्यप्रदेश में 14, तेलंगाना में 11, केरला में 10, आन्ध्र प्रदेश में 10, बिहार में 09, हरियाणा में 8, पंजाब में 07, असम में 06, मणिपुर में 06, मिजोरम में 05, झारखण्ड में 05, गोवा में 05, ओडिसा में 04, छत्तीसगढ में 03, दिल्ली एनसीआर में 03, त्रिपुरा में 02, दादरा नागर हवेली में 01, मेघालय में 01, हिमाचल प्रदेश में 01 व उत्तराखंड में 01 कुल 337 साइबर अपराधियों को चिन्हित किया गया है।

Share This Article
Leave a comment