उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

मौसम राज्य

बारिश से लोगो के कूलर पंखे हुए बंद अप्रैल में दिसंबर वाली ठण्ड

लोकजन एक्सप्रेस : मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।

देहरादून मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में गरज व आसमानी बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाए (30-40 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी आकाशीय बिजली चमकने और बारिश का अंदेशा जताया गया है। वहीं इन दो जिलों में ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई है।

इससे पूर्व भी बारिश ने पहाड़ो मे काफी नुकसान पहुंचाया था जिससे गेहू की फसल को भी इसकी मार झेलनी पड़ी

देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, आसमानी बिजली गरजने व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान जताया गया है। ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाए (30-40 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई है। यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31°C व 17°C के लगभग रहने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 13 अप्रैल से प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा।

बता दें कि बीते दिन हुई बारिश ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया। थराली में रामलीला मैदान के पास गदेरा बारिश के बाद उफान पर आने से पहाड़ी से मलबा गिरा। मलबे में की चपेट में कई वाहन आ गए। इसके अलावा कुछ सड़कों भी अवरुद्ध हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *