लोकजन एक्सप्रेस

ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर नमामि गंगे प्रकोष्ठ, रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के सयुक्त तत्वाधान मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं यह शिविर 17 अप्रैल 2025 के दिन सुबह 10 बजे से विवेकानंद हाल में शुरू होकर दिन के 2 बजे तक समाप्त होगा परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। एक व्यक्ति एक यूनिट रक्तदान कर कई लोगों का जीवन बचा सकता है। ऐसे में मौका मिलने पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ अशोक कुमार मैन्दोला एवं प्रो धर्मेन्द्र कुमार तिवाड़ी ने छात्र छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की