पिकअप वाहन गिरा खाई में 3 व्यक्तियों की मौके पर मौत

News Desk
1 Min Read

पिकअप वाहन गिरा खाई में 3 व्यक्ति की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़ लोकजन एक्सप्रेस

उत्तरकाशी पिकअप वाहन HP-17G-0319 जो कि विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी के लिए आ रहा था। उक्त वाहन डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया है, जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे और तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। वाहन कैसे गिरा इसका पता अभी लगाया जा रहा है
मृतकों के नाम निम्न है-

  1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
  2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
  3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार
    हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।
Share This Article
Leave a comment