तृतीय केदार तुंगनाथ धाम और द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथियां तय हो गई हैं। तुंगनाथ धाम के कपाट 2 मई को मिथुन लग्न में सुबह 1015 बजे खोले जाएंगे जबकि मध्यमेश्वर धाम के कपाट 21 मई को कर्क लग्न में सुबह 1130 बजे खुलेंगे। तुंगनाथ धाम की डोली 30 अप्रैल को मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर पहुंचेगी और 2 मई को तुंगनाथ धाम पहुंचेगी।

रुद्रप्रयाग। पंचकेदार में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए दो मई को मिथुन लग्न में सुबह 10:15 बजे और द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट 21 मई को कर्क लग्न में सुबह 11:30 बजे खोले जाएंगे।
बैसाखी पर्व पर सोमवार को शीतकालीन प्रवास स्थल मक्कूमठ स्थित मार्कंडेय मंदिर में तुंगनाथ धाम और ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में मध्यमेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त तय हुए।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बाबा तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली 30 अप्रैल को मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर पहुंचेगी। एक मई को डोली यहां से चोपता और दो मई को सुबह तुंगनाथ धाम पहुंचेगी।
इसी तरह बाबा मध्यमेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली 18 मई को ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विराजमान होगी। 19 मई को डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी, 20 को गौंडार और 21 मई को सुबह मध्यमेश्वर धाम पहुंचेगी।


