कार्यपरिषद की दसवीं बैठक मा0 कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित की गयी। कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी द्वारा कार्यपरिषद के सभी सदस्यों का बैठक में प्रतिभाग किये जाने हेतु स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कुलपति द्वारा अपने पांच माह के कार्यकाल की उपलब्धियों से परिषद को अवगत कराया गया तत्पश्चात् अध्यक्ष/कुलपति जी की अनुमति उपरान्त कुलसचिव खेमराज भटट् द्वारा एजेण्डा एवं कार्यसूची सदन के पटल पर रखी गयी। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय कार्य परिषद की नवीं बैठक दिनांक 31.08.2022 की कार्यवाही का पुष्टीकरण (confirmation), विश्वविद्यालय कार्य परिषद की नवीं बैठक दिनांक 31.08.2022 की बैठक के कार्यवृत्त पर की गयी कार्यवाही (Action Taken), विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की तेरहवीं बैठक दिनांक 31.01.2023 के कार्यवृत्त, विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की चैदहवीं बैठक दिनांक 14.07.2023 (पूर्वाह्न) के कार्यवृत्त, विश्वविद्यालय की वित्त समिति की सप्तम बैठक दिनांक 14.07.2023 (अपराह्न) के कार्यवृत्त का मा0 परिषद द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन दिया गया। पं0ल0मो0शर्मा परिसर, ऋषिकेश में राजकीय महाविद्यालयों से समायोजित प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति अथवा स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने पर उत्तराखण्ड शासन द्वारा अनुमन्य लाभों एवं विश्वविद्यालय के पं0ल0मो0शर्मा परिसर, ऋषिकेश में समायोजित प्राध्यापकों को कैरियर एडवांसमेन्ट स्कीम के तहत एसो0 प्रोफेसर एवं प्रोफेसर पदनाम राजकीय महाविद्यालयों की भांति प्रदान करने का अनुमोदन दिया गया। पं0ल0मो0 शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश एवं मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुये आउटसोर्स कार्मिक उपनल के माध्यम से रखे जाने, विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में रिक्त सृजित पदों पर गैस्ट फैकल्टी के तहत सहायक प्राध्यापक कला/वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय के कुल-12 पदों एवं भविष्य में रिक्त सृजित पदों पर रखे जाने, विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में कार्मिकों की अत्यधिक कमी होने के कारण विश्वविद्यालय के कार्यो को ससमय सुचारू रूप से सम्पादन किये जाने हेतु विश्वविद्यालय मुख्यालय में छात्रहित को देखते हुये तृतीय श्रेणी के विभिन्न पदों पर आउटसोर्स या श्रम विभाग की प्रचलित दरों के आधार पर नितान्त अस्थायी कामचलाऊ व्यवस्था के तहत रखेे जाने का मा0 परिषद द्वारा अनुमोदन दिया गया। राजभवन से मान्यता सम्बन्धी निर्गत आदेशों का मा0 परिषद द्वारा अनुमोदन दिया गया।
विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह आयोजित किये जाने एवं सत्र 2022 के टाॅपर्स छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडिल एवं उपाधि (डिग्री) से अलंकृत किये जाने का अनुमोदन मा0 परिषद द्वारा दिया गया। विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश एवं भविष्य में निर्मित होने वाले अन्य परिसरों के प्राचार्य का पदनाम परिसर निदेशक नामान्तरित किये जाने, परिसर निदेशकों का कार्यकाल 03 वर्ष एवं परिसर में गठित अन्य प्रकोष्ठों के समन्वयकों का नामान्तरण व निदेशकों की तैनाती हेतु मा0 परिषद द्वारा कुलपति को अधिकृत किया गया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के निर्माण हेतु 30.00 लाख रू0, राजकीय महाविद्यालय, चन्द्रबदनी, नैखरी, टिहरी गढवाल को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का परिसर बनाये जाने से मा0 परिषद अवगत हुयी। विश्वविद्यालय की सम्पूर्ण परीक्षा एवं उत्तर पुस्तिकाओं का आनलाईन मूल्यांकन किये जाने के सम्बन्ध में मा0 परिषद ने मा0 कुलपति को अधिकृत किया गया। विश्वविद्यालय मुख्यालय में डाटा सेन्टर स्थापित किया जाने, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों का छात्र संघ संविधान, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की प्रवेश विवरणिका का मा0 परिषद द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
कार्य परिषद की बैठक में मा0 न्यायमूर्ति (से0नि0), श्री बी0 सी0 काण्डपाल, प्रो0 (डाॅ0) एम0एम0सेमवाल, प्रो0 के0डी0 पुरोहित, ब्योमकेश दुबे, उप सचिव उच्च शिक्षा, प्रो0 गुलशन कुमार ढ़ीगंरा, प्रो0 आनन्द प्रकाश सिंह, डाॅ0 अरूणा सूत्रधार, प्रो0 पंकज पन्त, प्रो0 एल0 राजवंशी, प्रो0 विजेन्द्र लिंगवाल, डाॅ0 अनिल भट्ट, प्रो0 वी0पी0 श्रीवास्तव, पी0के0बडोनी, प्रो0 महाबीर सिंह रावत, के0आर0 भटट् उपस्थित रहे।
अन्त में कुलसचिव खेमराज भटट् द्वारा सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक का समापन किया गया।