उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल शासन ने 8 पुलिस अधिकारियों के किये ट्रांसफर

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल शासन ने 8 पुलिस अधिकारियों के किये ट्रांसफर

राजधानी देहरादून समेत 4 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं । अजय सिंह को देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है, उनकी जगह हरिद्वार में चमोली के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को भेजा गया है । कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे का भी ट्रांसफर किया गया है । उनके स्थान पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।

शासन ने बुधवार रात को आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

पुलिस महकमे हुए हुए ट्रांसफर,

8 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले,

IPS नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुंमाऊ से आईजी पी एंड एम,
IPS योगेंद्र रावत को डीआईजी अभिसूचना से डीआईजी कुंमाऊ की मिली जिमेदारी,
IPS दलीप कुंवर को डीआईजी अभिसूचना भेजा गया,
IPS प्रहलाद नारायण मीणा को SSP नैनीताल बनाया गया,
IPS अजय सिंह को हरिद्वार से देहरादून SSP की मिली जिमेदारी,
IPS पंकज भट्ट को नैनीताल एसएसपी से हटा कर सेनानायक 46वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया,
IPS प्रमेंद्र डोभाल को एस पी चमोली से हटाकर हरिद्वार का SSP बनाया गया,
iPS रेखा यादव को एस पी ट्रैफिक हरिद्वार से हटाकर एस पी चमोली बनाया गया,

Share This Article
Leave a comment