
उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। देहरादून से गौचर और जोशीयाड़ा के लिए 30 अप्रैल से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है। 15 मई से पौड़ी और श्रीनगर के लिए भी हेली सेवा शुरू होगी। इसके साथ ही देहरादून से पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। यह पहल पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा को सुगम बनाएगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी
गौचर व जोशियाड़ा के बीच हेली सेवा 30 अप्रैल से
पौड़ी और श्रीनगर के बीच हेली सेवा 15 मई से
देहरादून। प्रदेश में हवाई सेवाओं का दायरा बढ़ रहा है। इस कड़ी में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण 30 अप्रैल से सहस्रधारा से गौचर और जोशियाड़ा के बीच अलग-अलग हेली सेवा शुरू कर रहा है। इसके साथ ही 15 मई से सहस्रधारा से पौड़ी और श्रीनगर के बीच हेली सेवा शुरू की जाएगी।इनका संचालन थुंबी एविएशन को सौंपा गया है। साथ ही देहरादून से पंतनगर के बीच 18-19 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में हेली सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसका उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों को सुरक्षित, तेज और सुलभ सेवा उपलब्ध कराना है।
चार और नए शहरों के लिए हेली सेवाएं
गत माह मुख्यमंत्री ने नैनीताल, बागेश्वर, हल्द्वानी और मसूरी के लिए हेली सेवाओं को हरी झंडी दिखाई थी। अब चार और नए शहरों के लिए हेली सेवाओं को शुरू किया जा रहा है। इसकी तैयारी हो चुकी है। यात्री इसके लिए थुंबी एविएशन की अधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
यह रहेगा किराया
सहस्रधारा से गौचर- 4500 रुपये
सहस्रधारा से जोशियाड़ा – 3869 रुपये
सहस्रधारा से पौड़ी – 3869 रुपये
सहस्रधारा से श्रीनगर – 4285 रुपये


