
लोकजन एक्सप्रेस देहरादून बीते दिवस उत्तराखंड क्रांति दल के जनसुनवाई शिविर में आई हुई समस्या के विषय में केंद्रीय महामंत्री किरन रावत के नेतृत्व में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार डालने के संबंध में जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन दिया गया l ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया l किरन रावत ने कहा की देहरादून में बहुत से निजी शिक्षण संस्थान है जहां पर स्कूल प्रबंधन ,प्रकाशक तथा पुस्तक विक्रेताओं की मिली -भगत से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को कपड़ों से लेकर किताबों तक अत्यधिक पैसा देने के कारण अतिरिक्त आर्थिक भार उठाना पड़ रहा है l इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया तथा मान्यता रद्द की गई l उन्होंने कहां की साईं ग्रेस स्कूल नथुवाला दोनाली चौक की सारी किताबें “गोयल बुक डिपो” सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आपूर्ति की जा रही है l इन किताबों पर मूल्य अंकित नहीं है l जिससे बुक सेलर अपनी मर्जी के दाम लगाकर किताबें बेच रहे हैं l स्कूल द्वारा हर साल नई किताबों को खरीदने का फरमान लगा दिया जाता है l इस प्रकार से अभिभावकों पर लगातार आर्थिक भार बढ़ता जा रहा है l अभिभावकों का यहां तक कहना है कि जहां एनसीईआरटी की किताबें होनी चाहिए वहां किसी अन्य महंगे प्रकाशकों की किताबें क्यों लगवाई जा रही है l यदि अभिभावकों के पास पिछले वर्ष की किताबें उपलब्ध है तो एक दो किताबों के लिए उन्हें पूरा सेट खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है l उन्होंने कहा की पब्लिक स्कूलों की मनमानी रोकने तथा अभिभावकों का अतिरिक्त आर्थिक भार कम करने के लिए जिलाधिकारी महोदय को उक्त स्कूल, प्रकाशक तथा पुस्तक विक्रेताओं की जांच पड़ताल कर सभी पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए l सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून ने ज्ञापन लेने के तुरंत बाद ही उक्त पुस्तक विक्रेता को फोन से कॉल करके सारी स्थिति का संज्ञान लिया तथा अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि वह जाकर किताबें खरीद सकते हैं तथा यदि किताबें की खरीदारी में कोई परेशानी आती है तो वह वहीं से फोन पर हमारी बात करवा दीजिए l ज्ञापन प्रेषित करने वालों में वरिष्ठ नेता आंदोलनकारी ल ताफत हुसैन, अधिवक्ता एस एन बिष्ट ,अधिवक्ता कौशल कुमार, मनीष रावत, जितेंद्र तथा वीरेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे l



