चकराता रोड पर नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

News Desk
1 Min Read

ब्रेकिंग न्यूज लोकजन एक्सप्रेस देहरादून

होटल में आग लगती देख सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। होटलकर्मी भी किसी तरह जान बचानक बाहर भागे।

देहरादून की चकराता रोड पर सोमवार रात नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे भवन को चपेट में ले लिया। आग लगती देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। होटल में आग लगती देख सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। होटलकर्मी भी किसी तरह जान बचानक बाहर भागे। जहां आग लगी है वहां नीचे नेक्सा का शोरूम है। ऊपर एक सेंटर है। उसके ऊपर बैंक ऑफ महाराष्ट्र है और उसके ऊपर तल पर एक होटल है। आग होटल और उसके नीचे तल में लगी। दमकल की चार गाड़ी आग पट काबू पाने का प्रयास कर रही है। अभी भी होटल में लगी आग बुझ नहीं सकी है।

Share This Article
Leave a comment