
यूपीएमएसपी की ओर से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (Live UPMSP UP Board Toppers List 2025 Updates) जारी कर दी जाएगी। लिस्ट जारी होते ही सभी टॉपर्स की जानकारी यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी। राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप/ टेबलेट प्रदान किया जायेगा।
- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कुछ ही देर में होगा जारी।
- नतीजों के साथ दोनों क्लास की टॉपर्स लिस्ट होगी जारी।
- राज्य सरकार की ओर से टॉपर्स को किया जायेगा सम्मानित।
एजुकेशन डेस्क,। यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 कुछ ही देर में जारी होने वाला है। नतीजों की घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज के मुख्यालय में दोपहर 12:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी। परिणाम (UP Board High School Intermediate Result) जारी होने के साथ ही दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी। जो भी स्टूडेंट्स राज्य में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी।
UP Board Result 2025 Topper: महक जायसवाल की पहली फोटो आई सामने
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 12वीं की टॉपर बनीं महक जायसवाल की पहली तस्वीर सामने आ गई है। यूपी के प्रयागराज में रहने वाली महक ने इंटर में 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
UP Board 12th Toppers List 2025: यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट
यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट में 30 परीक्षार्थियों के नाम शामिल हैं। इंटरमीडिएट के टॉप 10 में कुल 30 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
UP Board Result 2025 Toppers List: 10वीं में कुल कितने टॉपर्स?
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हाई स्कूल की टॉपर्स लिस्ट सामने आ गई है। हाई स्कूल की टॉप 10 लिस्ट में कुल 55 विद्यार्थी शामिल हैं।
CM Yogi on UP Board Result 2025: सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!


