श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में रही शिक्षक संघ चुनाव की गहमा गहमी

News Desk
2 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस ऋषिकेष

विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में रही शिक्षक संघ चुनाव की गहमा गहमी
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सूटा) के निर्वाचन की प्रक्रिया नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही प्रारंभ हो गई ।
आज विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष महिला आरक्षित तथा एक अन्य, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों में भारी हलचल देखी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों पर कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।
प्रोफेसर सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद पर कुल तीन नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं ।जिनमें प्रोफेसर मनोज यादव ,(भौतिक विज्ञान विभाग) प्रोफेसर हेमंत सिंह परमार ,(भौतिक विज्ञान विभाग) प्रोफेसर नवीन कुमार शर्मा (वनस्पति विज्ञान विभाग )उपाध्यक्ष पद महिला पर प्रोफेसर कल्पना। पन्त( हिंदी विभाग )उपाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर हितेंद्र सिंह (रसायन विज्ञान विभाग) और प्रोफेसर आशीष कुमार शर्मा (रसायन विज्ञान विभाग )सचिव पद पर प्रोफेसर अंजनी प्रसाद दुबे (भूगोल विभाग) डॉक्टर सुनीति कुड़ियाल (वनस्पति विज्ञान विभाग )संयुक्त सचिव पद पर प्रोफेसर प्रमोद कुकरेती (अंग्रेजी विभाग)तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर बी एन गुप्ता (वाणिज्य विज्ञान विभाग) ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं ।इस दौरान पूरी निर्वाचन कमेटी ने पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वाचन के कार्य को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।जिसमें प्रोफेसर बीपी बहुगुणा,प्रोफेसर बीके गुप्ता ,डॉक्टर सीमा बेनीवाल शामिल रहे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह के अनुसार नामांकन पत्रों की जाँच और वैध प्रत्याशियों की घोषणा दिनांक 28 अप्रैल 2025 को की जाएगी। जबकि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के लिए मतदान की तिथि 6 मई 2025 निर्धारित की गई है।

Share This Article
Leave a comment