वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(यू.टी.यू.) में World Intellectual Property Day के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय इंटरकॉलेजिएट प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

दिनांक 26 अप्रैल 2025 को, वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में World Intellectual Property Day के अवसर पर एक राज्यस्तरीय इंटरकॉलेजिएट प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के संगठक एवं संबद्ध कॉलेजों के B.Tech अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।इन प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञों और विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, प्रथम स्थान पाने वाली टीम – Eyes in the Sky, Roorkee College of Engineering, द्वितीय स्थान पाने वाली टीम – The Dominator Group, Tulas Institute और तृतीय स्थान पाने वाली टीम – Fire Heros, IT Baun रही।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों में प्रतिस्पर्धा के साथ नवाचार बढ़ाने हेतु विगत सत्र से किए जा रहे उत्कृष्ट प्रोजेक्ट चयन की इस कार्यवाही को वृहद करने की अपेक्षा की और सभी संस्थानों से ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर वी. के. तिवारी ने कहा कि छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं।इस अवसर पर प्रो ए के आहूजा, परीक्षा नियंत्रक डॉ वी के पटेल, डॉ० संदीप सिंह नेगी उपस्थित रहे।



